Posts

Showing posts from May, 2020

सेक्सन 9 या दांपत्य जीवन की पुनर्स्थापना ( Restitution of Conjugal Rights《RCR》)

लेखक शशांक सिन्हा, सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन #SIFFian, www.saveindianfamily.org ================/================= क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में हर विषय के लिए तमाम तरह के कानून हैं, पर परिवार बचाने के लिए कोई भी ठोस कानून हीं नहीं हैं!!जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना और समझा, लेकिन बस इसके नाम पर अपने देश की आम जनता को मूर्ख बनाने के लिए कानून बनाने वालों ने और अपनी भारत सरकार के द्वारा एक कानून बनाया गया जिसे सेक्सन 9 या सरल भाषा में दांपत्य जीवन की पुनर्स्थापना ( Restitution of Conjugal Rights《RCR》) भी कहा जाता है, अपने देश भारत में कानून की अनेकों पुस्तकें और धाराओं के बीच में परिवार बचाने के लिए बस यही एकमात्र छोटा सा कानून मौजूद है। भारत का कानून बहुत हीं अजीबोगरीब है और वर्तमान परिदृश्य में इसमें सुधार करना बहुत आवश्यक है, छोटी मोटी प्यार और तकरार तो हर दांपत्य जीवन में होती हीं रहती है और ऐसी तकरार तो आपस में प्रेम और भी ज्यादा बढ़ा देती है, आम तौर पर होता यह है कि जब भी कोई भी पति- पत्नी के बीच किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न होता है तो पहले कोशिश की जाती है कि मामला आपस में ब